ध्यान में तरक्की के लिए रिसर्च की गई युक्ति का आधुनिक तकनीक के साथ कैसे लाभ ले सकते हैं?
आचार्य शाही स्वामी जी महाराज |
जय गुरु महाराज 🙏🙏🙏 सभी साधकों से विनम्र निवेदन है कि जब भी ध्यान अभ्यास के लिए जुड़ते हैं तो *पूरा 1 घंटे के लिए जुड़े रहे,* बीच में छोड़ देने से कि केवल इंटरनेट का बर्बादी हो रहा है । अब बंद कर देते हैं तो इससे आपका बंधन टूट जाएगा। आप ध्यान कक्ष से बाहर हो जाएंगे, फिर आपका अपना मनमानी चलने लगेगा। फिर आप सोचेगें अच्छा चलो यह काम कर लेते हैं, कौन देखता है। इस प्रकार से आपका मन बिखर जाएगा। आप बंधन से निकल जाएंगे, ध्यानाभ्यास कक्ष से निकल जाएंगे । विचारें तो आपका इंटरनेट बर्बाद नहीं हो रहा है बल्कि आपके *इंटरनेट* का सही सदुपयोग हो रहा है । आप अपने डिजिटल साधन को एक सही अर्थ में उपयोग कर रहे हैं । बाद में आप हो सकता है कोई गंदा फिल्म देखने लगे या कुछ और ही तरफ आपका मन लगने लगे। *इसलिए जब तक ध्यान अभ्यास का समय है, तब तक अवश्य जुड़े रहें ।* दूसरी बात जुड़कर करके फिर बाहर निकल जाते हैं, यह भी अच्छी बात नहीं है । माता बहनें अपना वीडियो म्यूट करके रखें। पुरुष साधक उनको एक घंटा तक ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के द्वारा जुड़े रहकर ध्यान अभ्यास करना चाहिए। इसमें उनके धन का सदुपयोग है, समय का सदुपयोग है और ईश्वर से किए गए कॉल का सही अर्थ में पालन करना है । आपसे कोई फीस नहीं लिया जा रहा है, आपके भलाई के लिए ही, आपका परलोक सुधारने के लिए ही यह कार्यक्रम बनाया गया है । इसका सदुपयोग कीजिए । इसका लाभ उठाइए और आप अपने आसपास के लोगों को भी इससे जोड़िये। टेलीविजन में आप यूट्यूब चैनल का जो लिंक है उस लिंक को खोलकर करके देखिए और मोबाइल से ऑनलाइन जुड़े रहकर ध्यान कक्ष में बैठकर ध्यान अभ्यास कीजिए । जब तक एक घंटा पूरा नहीं होता है ध्यान कक्ष से बाहर नहीं निकालिए। ना तो कोई गपशप कीजिए, नहीं और कोई काम ही। बहुत जरूरी है तो भले कोई काम उठकर कर लीजिए पखाना पेशाब या कोई जरूरी काम आ गया तो आप उठ सकते हैं फिर पुनः जब समय मिले तुरंत बैठ जाइए लेकिन मोबाइल ऑन रहने दीजिए। आपका लाभ होगा आपको ध्यान भजन में जल्दी तरक्की होगा। *विश्वास कीजिए आप जल्दी से जल्दी ध्यान में कैसे आगे बढ़ सकते हैं इस पर रिसर्च करके आपके लिए कार्यक्रम बनाया गया है।* तो बिलम्ब कैसा आज ही साधना करने के लिए साधक ग्रुप से जुड़े। https://chat.whatsapp.com/K0paY7exJOBEOWIcdXb9ia
ध्यान में तरक्की के लिए रिसर्च की गई युक्ति Researched tips to improve your meditation
Reviewed by सत्संग ध्यान
on
9/25/2024
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
कृपया वही लोग टिप्पणी करें जिन्हे कुछ जानने की इच्छा हो । क्योंकि यहां मोक्ष पर्यंत ध्यानाभ्यास का कार्यक्रम चलता है। उससे जो अनुभव होता है, उन्हीं चीजों को आप लोगों को शेयर किया जाता है ।फालतू सवाल के जवाब में समय बर्बाद होगा। इसका ध्यान रखें।