साधक 3
ध्यानाभ्यास के लिए गूरूवर |
प्रश्न : ओनलाइन ध्यानाभ्यास कक्ष में जुड़ने नहीं आता है? तो क्या करें?
उत्तर : सभी प्रभु प्रेमियों एवं मोक्ष प्राप्ति की इच्छा रखने वाले साधक गण ! गुरु महाराज जी हमलोगों पर कृपा करें। विभिन्न जगह ध्यानाभ्यास का कार्यक्रम होता रहता है। पर सभी दीक्षित सत्संगी एक साथ उन कार्यक्रमों में भाग नहीं ले सकते हैं? इसके कुछ अनिवार्य कारण है। पर *आप ओनलाइन ध्यानाभ्यास सब दिन और सभी सत्संगी एक साथ मिलकर कर सकते हैं। 'सत्संग ध्यान" यूट्यूब चैनल से जुड़कर।* पर ध्यानाभ्यास में एक साथ मिलकर बैठने का लाभ लेने के लिए ओनलाइन ध्यानाभ्यास कक्ष बनाया गया है। इसमें भी आपलोग जुड़कर ध्यानाभ्यास कर सकते हैं। इसके लिए आपको
ओनलाइन ध्यानाभ्यास कक्ष में निश्चित समय से पांच मिनट पहले ही प्रवेश कर लेना होगा या निश्चित समय तक ध्यानाभ्यास कक्ष में प्रवेश कर लेना अनिवार्य है। साधक ग्रुप में रोजाना ओनलाइन ध्यानाभ्यास कक्ष का लिंक शेयर किया जाता है। उसपर दवाकर अवश्य जुड़ जाना चाहिए। कभी-कभार आप निश्चित समय से पांच मिनट बाद तक भी जुड़ सकते हैं। उसके बाद ध्यानाभ्यास कक्ष 1 घंटे के लिए बंद हो जाएगा या फिर आप ओनलाइन ध्यानाभ्यास कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकते हैं।
*ओनलाइन ध्यानाभ्यास कक्ष में कैसे प्रवेश कर क्या करना है?*
ओनलाइन ध्यानाभ्यास कक्ष में जुड़ने के लिए पांचों समय के ध्यानाभ्यास के समय से 10 या 5 या निश्चित समय तक नीचे दिए गए लिंक पर दवाकर ध्यान कक्ष में प्रवेश करने के लिए ज्वाइन बटन दबाकर इंतजार करना चहिये या आपको अपने मोवाईल या अन्य कोई डिवाइस जिससे आप जुड़ें हैं, उसे ऐसे स्थान पर रखें, जिससे आपका फेश या ध्यानाभ्यास करते हुए आप अपने मोवाईल या डिवाइस में स्पष्ट रूप से दिखाई दें। *अब ध्यान कक्ष के संचालक आपको अंदर आने की अनुमति दे देता है, तो आप ओनलाइन ध्यानाभ्यास कक्ष में प्रवेश कर जाते हैं। अनुमति मिलने तक इंतजार करें। अनुमति मिलतें ही आप ओनलाइन ध्यानाभ्यास कक्ष में प्रवेश कर जाएगें। बस अब आप ओनलाइन ध्यानाभ्यास कक्ष में प्रवेश कर गये हैं ।* अब आपको अपने दीक्षित से या दीक्षा-गुरु से जिस तरह से ध्यानाभ्यास करने के लिए सीखें है। *उसका अभ्यास शुरू करना है। यह अभ्यास पूरे एक घंटा तक करते रहना है। बस आप एक पालि में ओनलाइन ध्यानाभ्यास कर लिए।* अब पुनः दूसरे समय के ध्यानाभ्यास के समय पर भी ऐसा ही करें और ध्यानाभ्यास कक्ष से निकलने के लिए अपने मो. या डिवाइस का लाल बटन दवायें। बटन दबाते ही आप ध्यानाभ्यास कक्ष के बाहर हो जाएगें।
अगर आपके पास पांचो समय ध्यान अभ्यास करने के लिए समय है। तो पांचों समय ध्यानाभ्यास करें, नहीं तो *दो समय अभ्यास करना अनिवार्य है। रोजाना कम-से-कम तीन समय ध्यानाभ्यास अवश्य करें।* नहीं तो आपको साधक ग्रुप में रहने का सम्पूर्ण लाभ नहीं मिल सकता है? जय गुरु महाराज🙏🙏🙏
इसमें निश्चित समय से पांच मिनट पहले ही प्रवेश कर लें कभी कभार आप निश्चित समय से पांच मिनट बाद तक जुड़ सकते हैं। उसके बाद ध्यानाभ्यास कक्ष 1 घंटे के लिए बंद हो जाएगा या फिर आप ओनलाइन ध्यानाभ्यास कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकते हैं।
*रोजाना ओनलाइन ध्यानाभ्यास कक्ष खुलने का समय*
ब्रह्ममुहूर्त का ध्यानाभ्यास
03:00 से 04:00 बजे तक
*ओनलाइन ध्यानाभ्यास कक्ष में जुड़ने का समय 2:50 से 3:00 बजे तक*
प्रातःकालीन का ध्यानाभ्यास
05:00 से 06:00 बजे तक
*ओनलाइन ध्यानाभ्यास कक्ष में जुड़ने का समय 04:50 से 5:00 बजे तक*
दिन का ध्यानाभ्यास
11:00 से 12 बजे तक
*ओनलाइन ध्यानाभ्यास कक्ष में जुड़ने का समय 10:50 से 11:00 बजे तक*
अपराह्न का ध्यानाभ्यास
2:00 से 3:00 बजे तक
*ओनलाइन ध्यानाभ्यास कक्ष में जुड़ने का समय 1:50 से 2:00 बजे तक*
सायंकाल का ध्यानाभ्यास
6:30 से 7:30 बजे तक
*ओनलाइन ध्यानाभ्यास कक्ष में जुड़ने का समय 06:20 से 06:30 बजे तक*
पांचों समय के ओनलाइन ध्यानाभ्यास कक्ष में प्रवेश करने के लिए पहले साधक ग्रुप में जुड़े फिर वहाँ ध्यानाभ्यास कक्ष में प्रवेश करने के लिए लिंक मिलेगा। साधक ग्रुप में भाग लेना इसलिए जरूरी है कि गैर सत्संगी इसमें भाग नहीं ले सके। इसलिए साधक ग्रुप में वे ही ज्वाइन करें जिन्हें ध्यानाभ्यास करना है और वे संतमत सत्संग में दीक्षित हैं। *ऐसे प्रचारक भाग नहीं ले, जो केवल मैसेज भेजना चाहिते हैं* । इस नियम का उलंघन करने पर अपमानित होंगे और ग्रुप से निकाल दिये जाएगें। वाट्सऐप के साधक ग्रुप का लिंक *साधक ग्रुप* 👉
https://chat.whatsapp.com/K0paY7exJOBEOWIcdXb9ia
तीनों समय (सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक, अपराह्न 3:00 बजे से 5:00 बजे तक और सायं 7:300 बजे से 8:30 बजे तक) के सत्संग और पाचों समय के ध्यानाभ्यास का लाइव प्रसारण देखने के लिए *"सत्संग ध्यान"* यूट्यूब चैनल का लिंक 👉
https://www.youtube.com/@SatsangDhyan?subscribe=1
ब्रह्मुहूर्त का ध्यान
26 September • 03:00 से 04:00 बजे तक
*sabhi satsangi log dhyan ke liye jur Jaye time*
*जुड़ने का समय 2:50 से 3:00* बजे तक ओनलाइन ध्यानाभ्यास कक्ष में जुड़ने के लिए लिंक पर दवाएँ फिर ज्वाइन बटन आएगा, फिर उसे भी दवाएँ और जुड़कर 1 घंटे तक ध्यानाभ्यास करें 👉
*नंबर 1*
https://meet.google.com/gia-wppi-yeh
अथवा
*नंबर 2*
https://meet.google.com/ocx-uvai-kgv
तीनों समय सत्संग और पाचों समय ध्यानाभ्यास का लाइव प्रसारण देखने के लिए लिंक पर दवाएँ फिर सत्संग ध्यान यूट्यूब चैनल आएगा और नीचे में लाइव प्रसारण का विडियो दिखेगा उस विडियो पर क्लिक करें और लाइव देखें। 👉
https://www.youtube.com/@SatsangDhyan?subscribe=1
*नोट- 1.* ध्यानाभ्यास के लिए पहले लिंक नंबर एक पर क्लिक करें जब यह लिंक काम नहीं करें, तब थोड़ा सा रुके और फिर दबा कर देखें। दूसरे बार भी जब लिंक काम नहीं करें, तब दूसरे लिंक पर क्लिक करें।
*2* . सभी गुरु भाई बहन साधक साधिकाओं से विनम्र निवेदन है कि ऑनलाइन ध्यानाभ्यास कक्ष में जुड़ने के लिए जो समय है उससे 5 मिनट बाद तक आप जुड़ सकते हैं। उसके बाद जुड़ने का कोशिश नहीं करें । ऐसा करने से अन्य ध्यानाभ्यासी साधकों को ध्यान करने में दिक्कत हो सकता है। सभी साधिकाएं आपना विडियो म्यूट करके रखें।
3. समय से 5 मिनट पहले जुड़ने वाले साधक फर्स्ट क्लास के; समय तक जुड़ने वाले सेकंड क्लास और समय के बाद 5 मिनट तक जुड़ने वाले थर्ड क्लास के *साधक* माने जाएंगे। समय के 5 मिनट के बाद जो साधक जुड़ने का कोशिश करेंगे उनको क्या कहा जाए वह स्वयं विचार करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया वही लोग टिप्पणी करें जिन्हे कुछ जानने की इच्छा हो । क्योंकि यहां मोक्ष पर्यंत ध्यानाभ्यास का कार्यक्रम चलता है। उससे जो अनुभव होता है, उन्हीं चीजों को आप लोगों को शेयर किया जाता है ।फालतू सवाल के जवाब में समय बर्बाद होगा। इसका ध्यान रखें।